मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड आईसीसी के नये सदस्य बने

मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड आईसीसी के नये सदस्य बने

मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड आईसीसी के नये सदस्य बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 18, 2021 3:12 pm IST

दुबई, 18 जुलाई (भाषा)  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को सदस्यों के रूप में शामिल किया।

  ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गयी बैठक में मंगोलिया और ताजिकिस्तान का एशिया क्षेत्र के 22वें और 23वें सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया, जबकि स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां सदस्य है। आईसीसी के अब कुल सदस्यों की संख्या 106 हो गयी है जिसमें 94 सहयोगी शामिल हैं।

आईसीसी के महाप्रबंधक (खेल विकास) विलियम ग्लेनराइट ने कहा, ‘‘तीनों आवेदकों ने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली प्रतिबद्धता दिखाई, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं पर ध्यान दिया गया है।  हम उनकी क्षमता को हासिल करने में उनकी सहायता करने के लिए तैयार हैं।’’

 ⁠

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में