ऑकलैंड, 10 जनवरी (एपी) गेल मोनफिल्स शुक्रवार को यहां ऑकलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अमेरिका के निशेष बसवारेड्डी को 7-6 (5), 6-4 से हराकर 38 साल 131 दिन की उम्र में पुरुष एलीट टेनिस टूर के फाइनल में पहुंचने वाले 1990 के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
इवो कार्लोविच के पास एटीपी टूर रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2019 में 39 साल, 311 दिन की उम्र में पुणे, भारत में फाइनल में जीत हासिल की थी। मोनफिल्स ने स्टैन वावरिंका को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2023 में क्रोएशिया में खेले गए टूर्नामेंट में 38 साल और 124 दिन की उम्र में फाइनल में जगह बनाई थी।
कार्लोविच 2017 में 38 साल, 110 दिन की उम्र में डेन बॉश के फाइनल में भी पहुंचे थे। इस रिकॉर्ड में शीर्ष पांच में शामिल अन्य खिलाड़ी रोजर फेडरर (2019 में बेसल में, 38 साल और 80 दिन की उम्र में) और राफेल नडाल (38 साल और 48 दिन की उम्र में 2024 में स्वीडिश ओपन में) हैं।
फाइनल में मोनफिल्स का मुकाबला शनिवार को बेल्जियम के ज़िज़ो बर्ग्स से होगा।
एपी पंत
पंत