नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) एशियाई फुटबॉल की संचालन संस्था एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को कहा कि ट्रेक्टर एफसी का सामना करने के लिए ईरान की यात्रा करने के खिलाफ फैसला करने के लिए मोहन बागान सुपर जाइंट को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) दो से हटा हुआ माना जाएगा। इस मामले में भविष्य में आगे का फैसला किया जाएगा।
खिलाड़ियों की ‘सुरक्षा’ को ध्यान में रखते हुए मोहन बागान सुपर जाइंट ने उस समय ईरान में अस्थिर स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए इस पश्चिम एशियाई देश की यात्रा नहीं करने का फैसला किया था।
एएफसी ने कहा, ‘‘एएफसी लीग दो 2024/25 प्रतियोगिता नियमों के नियम 5.2 के अनुसार एशियाई फुटबॉल परिसंघ पुष्टि करता है कि भारत के मोहन बागान सुपर जाइंट को दो अक्टूबर 2024 को ट्रेक्टर एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तबरीज पहुंचने में नाकाम रहने के बाद एसीएल दो प्रतियोगिता से हटा हुआ माना जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप मोहन बागान सुपर जाइंट द्वारा खेले गए सभी मैच प्रतियोगिता के नियम 5.6 के अनुसार रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें अमान्य माना गया है। संदेह से बचने के लिए प्रतियोगिता के नियम 8.3 के अनुसार ग्रुप ए में अंतिम रैंकिंग निर्धारित करते समय क्लब के मैचों से जुड़े किसी अंक और गोल को ध्यान में नहीं रखा जाएगा।’’
मोहन बागान सुपर जाइंट को महाद्वीप की दूसरे टीयर की क्लब प्रतियोगिता एसीएल दो के ग्रुप ए मैच में दो अक्टूबर को ट्रेक्टर एफसी का सामना करना था लेकिन खिलाड़ियों ने ईरान में नहीं खेलने की इच्छा जताई जहां इजरायल के हवाई हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक प्रमुख जनरल की मौत के बाद शोक की घोषणा की गई थी।
एएफसी ने बयान में कहा, ‘‘यह मामला अब संबंधित एएफसी समिति के पास उनके निर्णय के लिए भेजा जाएगा।’’
मोहन बागान सुपर जाइंट ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में ताजिकिस्तान के एफसी रवशान के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था।
उस समय सात विदेशी खिलाड़ियों सहित क्लब के 35 पंजीकृत खिलाड़ियों ने क्लब को लिखा था कि वे ईरान की यात्रा नहीं करना चाहते।
भाषा सुधीर पंत
पंत