मोहन बागान मौके चूका, एफसी रावशान से गोल रहित ड्रा खेला |

मोहन बागान मौके चूका, एफसी रावशान से गोल रहित ड्रा खेला

मोहन बागान मौके चूका, एफसी रावशान से गोल रहित ड्रा खेला

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 10:11 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 10:11 pm IST

कोलकाता 18 सितंबर (भाषा) मोहन बागान ने एएफसी चैम्पियंस लीग दो में अपना अभियान निराशाजनक से शुरू करते हुए बुधवार को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में ताजिकिस्तान के एफसी रावशान से गोलरहित ड्रा खेला।

मोहन बागान ने मैच के दौरान कई मौके बनाये और गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा लेकिन आईएसएल शील्ड चैम्पियन गोल करने में विफल रही।

मैच देखने स्टेडियम में करीब 18,908 घरेलू दर्शक मौजूद थे और वे टीम का उत्साहवर्धन कर रहे थे लेकिन स्पेनिश कोच के मार्गदर्शन में टीम के हालिया की आलोचना हो रही है और बुधवार का दिन भी निराशाजनक रहा।

मोहन बागान को हाल में कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। अपने पिछले दो मैचों में मोहन बागान ने दो गोल की बढ़त गंवा दी थी जिसमें डूरंड कप फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से दिल तोड़ने वाली हार भी शामिल है। भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)