मोहन बागान ने मुंबई सिटी को हराकर पहला आईएसएल लीग शील्ड जीता

मोहन बागान ने मुंबई सिटी को हराकर पहला आईएसएल लीग शील्ड जीता

मोहन बागान ने मुंबई सिटी को हराकर पहला आईएसएल लीग शील्ड जीता
Modified Date: April 15, 2024 / 10:23 pm IST
Published Date: April 15, 2024 10:23 pm IST

कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) मोहन बागान ने मुंबई सिटी एफसी को 2 . 1 से हराकर पहली आईएसएल लीग शील्ड जीत ली।

लिस्टन कोलासो ने 28वें और जैसन कमिंस ने 80वें मिनट में मोहन बागान के लिये गोल दागे । मुंबई सिटी एफसी के लिये एकमात्र गोल लालियांजुआला छांगटे ने 89वें मिनट में किया ।

यह दो बार की विजेता मुंबई पर मोहन बागान की पहली जीत थी ।

 ⁠

इस जीत से बागान को पहली बार एएफसी चैम्पियंस लीग 2 में भी पहली बार जगह बना ली ।

इसके साथ ही लीग चरण के मुकाबले खत्म हो गए और अब 19 अप्रैल से छह टीमों का प्लेआफ होगा । शीर्ष दो टीमें मोहन बागान और मुंबई सिटी सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रही गोवा, ओडिशा, केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी नॉकआउट प्रारूप में एकल चरण के प्लेआफ खेलेंगी ।

आईएसएल फाइनल चार मई को होगा ।

मोहन बागान की हौसलाअफजाई के लिये आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल भी मौजूद थे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में