मैकलारेन के गोल से मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल एफसी को हराया |

मैकलारेन के गोल से मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल एफसी को हराया

मैकलारेन के गोल से मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल एफसी को हराया

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 10:30 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:30 pm IST

गुवाहाटी, 11 जनवरी (भाषा) जैमी मैकलारेन के दूसरे मिनट में किये गए रिकॉर्ड गोल से मोहन बागान सुपर जायंट ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।

बिधाननगर पुलिस ने गंगासागर मेले के कारण अपर्याप्त सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैच को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था।

जेमी मैकलारेन ने आईएसएल में कोलकाता डर्बी का सबसे तेज गोल किया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers