मोहन बागान के कोच बने रहेंगे हबास

मोहन बागान के कोच बने रहेंगे हबास

मोहन बागान के कोच बने रहेंगे हबास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 31, 2021 3:29 pm IST

कोलकाता, 31 मार्च ( भाषा ) एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने मुख्य कोच अंतोनियो हबास का अनुबंध एक साल के लिये और बढा दिया है ।

क्लब ने कहा ,‘‘ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोच अंतोनियो हबास ने एटीके मोहन बागान के साथ एक साल का करार और बढा लिया है ।’’

एटीके को दो खिताब दिला चुके स्पेन के कोच के मार्गदर्शन में मोहन बागान के साथ विलय के बाद टीम पिछले आईएसएल सत्र में उपविजेता रही ।

 ⁠

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में