मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने एआरए एफसी को 4-1 से हराया

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने एआरए एफसी को 4-1 से हराया

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने एआरए एफसी को 4-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 11, 2020 1:15 pm IST

कोलकाता 11 अक्टूबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले में पहले मैच के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए रविवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में एआरए एफसी को 4-1 से शिकस्त दी।

मोहम्मडन के लिए पदार्पण कर रहे नेपाल के अभिषेक रिजल ने दो गोल (21वें और 45वें मिनट) किये जबकि विलिस प्लाजा (13वें मिनट) और शेख फैज (89वां मिनट) ने भी एक-एक गोल किये।

मैच के 58वें मिनट में मोहम्मडन के सफिउल रहमान ने आत्मघाती गोल कर टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही अहमदाबाद की एआरए एफसी टीम का खाता खोला।

 ⁠

इस जीत से मोहम्मडन के दो मैचों में छह अंक है जबकि उसके दो मुकाबले बचे हुए है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में