कासिमोव के गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने जीत दर्ज की

कासिमोव के गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 08:07 PM IST

बेंगलुरू, 11 जनवरी (भाषा) मिरजालोल कासिमोव के 88वें मिनट में किये गए गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 1 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के इस सत्र में दूसरी जीत दर्ज की ।

बेंगलुरू एफसी ने कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं कर सकी ।

यह 15 मैचों में बेंगलुरू की चौथी हार थी जिससे वह 27 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । मोहम्मडन एससी 10 अंक लेकर बारहवें स्थान पर है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता