Mohammad Shami Ranji Trophy: इंदौर। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर छा गए हैं। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल रहे मो. शमी ने इंदौर में गदर मचा दिया है। इस मैच के जरिए शमी ने जोरदार वापसी की है। इस मैच में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए।
बता दें कि, शमी ने मध्य प्रदेश की पहली पारी में 19 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से केवल 54 रन दिए। उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले। शमी की शानदार गेंदबाजी के बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाने वाली मध्य प्रदेश की टीम ने 61 रन पर 9 विकेट गंवाए। मालूम हो कि, 34 वर्षीय शमी 2018 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच खेल रहे हैं, उन्होंने अपनी क्लास और अनुभव का शानदार मिश्रण पेश किया। उनका यह प्रदर्शन आईपील मेगा नीलामी से कुछ ही दिन पहले आया है।
शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने मेजबान टीम को 59 ओवर में 167 रन पर आउट करने और 61 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। शमी अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं। रणजी में बेहतर प्रदर्शन कर वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहते हैं। सीरीज के बीच में भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
खबर गुकेश आगमन
1 hour agoभारत के चार विकेट पर 48 रन
2 hours ago