Mohammed Shami's Team India for Champions Trophy 2025

India Squad For Champions Trophy 2025 : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी, सूर्य कुमार यादव को नहीं मिली जगह, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों का हुआ चयन

India Squad For Champions Trophy 2025 : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों का हुआ चयन

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 03:31 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 3:19 pm IST

नई दिल्ली। India Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

read more : India Squad For Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिली जगह जानें यहां

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

मोहम्मद शमी की हुई वापसी

बता दें कि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी तो मोहम्मद शमी की वापसी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी काफी खली थी। तो वहीं चोटिस होने के बाद मोहम्मद शमी काफी समय से टीम से बाहर थे। इस बीच, जब वह पूरी तरह से फिट हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया। इसके अलावा, कुलदीप यादव की भी टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है।

8 टीमों के बीच होगा खिताब के लिए मुकाबला

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा।इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं?

भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर खिलाड़ी शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच कहां होंगे?

मैच पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में होंगे। भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रारूप क्या है?

8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम 3 मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी।

मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय टीम को क्या फायदा होगा?

मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय गेंदबाजी लाइनअप मजबूत होगी, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी में विशेषज्ञ हैं और उनकी मौजूदगी से टीम को अतिरिक्त अनुभव मिलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल कहां खेले जाएंगे?

पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा लाहौर में होगा। फाइनल मुकाबला भी निर्धारित स्थानों में से एक पर होगा।
 
Flowers