Mohammed Shami Retirement: World Cup में गदर मचाने वाले टीम इंडिया के घातक गेंदबाज ने लिया संन्यास का फैसला! इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Mohammed Shami Retirement: World Cup में गदर मचाने वाले टीम इंडिया के घातक गेंदबाज ने लिया संन्यास का फैसला! इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 04:06 PM IST

नई दिल्ली: Mohammed Shami Retirement T20 World Cup 2024 की जीत के बाद से जहां भारत में खुशियों का माहौल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटरों के संन्यास की झड़ी लगी हुई है। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी T20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया के एक और दिग्गज गेंदबाज जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि वो अपना आखिरी ODI श्रीलंका में होने वाले तीन मैचों की श्रृंखला में खेलेंगे।

Read More: Weather Update : भारी बारिश का कहर..! खतरे के निशान से ऊपर नदियों का जलस्तर, अनेक गांवों में बाढ़ की स्थिति 

Mohammed Shami Retirement मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का पूरा मन बन लिया है। फिलहाल मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हैं और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाज शमी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

Read More: Mumbai Hit And Run Case : महाराष्ट्र में फिर हुई हिट एंड रन की घटना, तेज रफ़्तार BMW ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, एक की हुई मौत

बता दें कि भारत क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे का अपना पहला मैच खेलेगी। तीन मैचों टी20आई सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त, दूसरा मुकाबला चार अगस्त और वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस दौरे के साथ टीम इंडिया के टी20आई में हार्दिक पांड्या के रूप में नियमित कप्तान मिल सकता है।

Read More: WWE Latest News: WWE फैंस के लिए तगड़ा झटका.. इस सुपरस्टार ने किया संन्यास का ऐलान, रेसलिंग जगत में छाई मायूसी..

गौरतलब है कि शमी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने टखने में दर्द के बावजूद विश्व कप के मैच खेले थे। शमी ने इस विश्व कप में सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट ले लिए। शमी ने विश्व कप इतिहास में कुल 4 बार 5 विकेट हॉल लिए, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। शमी के नाम विश्व कप संस्करण में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में 21 विकेट लिए थे। शमी 50 ओवर प्रारूप के विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।

Read More: HIV Medicines : साल में सिर्फ दो इंजेक्शन… और हो जाएगी HIV एड्स की छुट्टी, युवतियों पर और भी ज्यादा कारगर है ये दवा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो