Mohammed Shami News Today: मोहम्मद शमी की शानदार वापसी, 7 विकेट लेकर टीम को दिलाई शानदार जीत, खेली 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी

शमी ने सात विकेट से बंगाल ने 15 साल बाद मध्यप्रदेश पर दर्ज की रोमांचक जीत

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 11:00 AM IST

इंदौर:  भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी पर 43.2 ओवर की गेंदबाजी में सात विकेट चटकाने के साथ ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में शनिवार को यहां मध्यप्रदेश पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। बंगाल की टीम की यह मध्यप्रदेश पर पिछले 15 साल में पहली जीत है और इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी का बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया।

Read More: Kanker Naxal Encounter Update: जवानों ने बड़े नक्सली लीडर प्रभाकर को घेरा, कांकेर के जंंगल में जारी है मुठभेड़, कल पांच को किया था ढेर

शमी की मौजूदगी ने बंगाल का हौसला बढ़ाया जिससे टीम ने 338 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मध्यप्रदेश की दूसरी पारी को 326 रन पर समेट दिया। शमी ने दूसरी पारी में 24.2 ओवर में 102 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने इस दौरान कुमार कार्तिकेय का विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की की। इस जीत से बंगाल की टीम को छह अंक मिले जिससे टीम कुल 14 अंक के साथ तालिका में हरियाणा (20) और केरल (18) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।

Read More: Petrol Pump Closed News Today: पेट्रोल पंप बंद, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे बाइक और कार चालक, ट्रक मालिकों को भी नहीं मिल रहा डीजल

खराब मौसम के कारण बंगाल को शुरुआती दो घरेलू मैचों में अंक साझा करने पर मजबूर होना पड़ा था। बंगाल की टीम आकाश दीप, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रही लेकिन शमी की मौजूदगी से गेंदबाजी को पैनापन मिला। शमी ने पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी की। शमी की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। शमी को छह-सात ओवर के स्पैल के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई। इस मैच को देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अजय रात्रा भी मौजूद थे। इस गेंदबाज की फिटनेस पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर है। मध्यप्रदेश को मैच के आखिरी दिन 188 रन की दरकार थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे।

Read More: Today News and Live Updates 17 November 2024: नाइजीरिया दौरे पर पीएम मोदी, हाइपरसॉनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, मणिपुर में हिंसा जारी, जानिए आज की बड़ी खबरें.. 

बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज रजत पाटीदार को शमी ने दिन की तीसरे गेंद पर ही बोल्ड कर बंगाल का मनोबल बढ़ा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच शाहबाज अहमद (48 रन पर चार विकेट और 92 रन) ने इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया को चलता किया लेकिन कप्तान शुभम शर्मा (61) और वेंकटेश अय्यर (55) ने 30 ओवर में 95 रन की सतर्क साझेदारी से टीम को मैच में बनाए रखा। शाहबाज ने अय्यर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इसके छह गेंद के बाद रोहित कुमार ने शुभम की पारी का अंत किया।

Read More: CG Property Registry Charges: जमीन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, अब देना होगा सिर्फ इतना ही रजिस्ट्री शुल्क, साय सरकार ने किया ऐलान 

आर्यन पांडे (22) और सारांश जैन (32) ने आठवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर मैच में एक बार फिर से मध्यप्रदेश की वापसी करवाई। शाहबाज ने अपने दो ओवर के अंदर इन दोनों को आउट किया जिससे मध्यप्रदेश का स्कोर नौ विकेट पर 324 रन हो गया। बंगाल के कप्तान अनुस्तूप मजूमदार ने इसके बाद गेंद शमी को थमाई जिन्होंने कार्तिकेय को बोल्ड कर टीम को यादगार जीत दिला दी। लखनऊ में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक ने तीन अंक हासिल किये। लाहली में केरल और हरियाणा का मैच भी बराबरी पर छूटा। केरल ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये जबकि हरियाणा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

Read More: Attack on Navneet Rana Video: ‘हमलावर लगा रहे थे अल्लाह हू अकबर के नारे, किए गंदे इशारे’ चुनावी सभा के दौरान पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो