Cricket Records Alert: टूट गया ऋषभ पंत का यह अनोखा रिकॉर्ड.. पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने किया अपने नाम, जानें आप भी | Mohammad Rizwan Breaks Rishabh Pant Record

Cricket Records Alert: टूट गया ऋषभ पंत का यह अनोखा रिकॉर्ड.. पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने किया अपने नाम, जानें आप भी

Mohammad Rizwan Breaks Rishabh Pant Record टूट गया ऋषभ पंत का यह अनोखा रिकॉर्ड.. पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पछाड़ा, जानें आप भी

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2024 / 10:42 PM IST
,
Published Date: August 22, 2024 10:42 pm IST

Mohammad Rizwan Breaks Rishabh Pant Record : रावलपिंडी। दुनियाभर में एक बार फिर से क्रिकेट का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है। इसकी वजह हैं विश्वकप के बाद अलग-अलग देशों में शुरू हुई द्विपक्षीय सीरीज। जहां फैंस एक बार फिर से अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को मैदान पर धमाल मचाते देख पाएंगे। मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। रिजवान ने अपनी शतकीय पारी की मदद से खास मुकाबला हासिल किया और ऋषभ पंत के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Read More: Rahul Dravid in Bollywood: राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में एंट्री!.. पूछा, किससे कराना चाहेंगे बायोपिक?.. मिला ये दिलचस्प जवाब

मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

दरअसल, मोहम्मद रिजवान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं और पंत दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। अपनी शतकीय पारी के दौरान रिजवान ने 39 रन का आंकड़ा पार करते ही पंत को पीछे छोड़ दिया था। पंत ने डब्लूटीसी में 24 मुकाबलों की 31 पारियों में 41.44 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

मोहम्मद रिजवान इस मामले में रह गए ऋषभ पंत से पीछे

Mohammad Rizwan Breaks Rishabh Pant Record : अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने डब्लूटीसी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना 11वां 50 प्लस स्कोर बनाया। डब्लूटीसी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के नाम दर्ज है, जो 12 बार इस कारनामे को कर चुके हैं।

Read Also: Muslim Marriage Registration Bill : काजी, मौलाना नहीं अब राज्य सरकार करेगी निकाह का रजिस्ट्रेशन! मुस्लिम शादी को लेकर आ रहा नया कानून

पाकिस्तान की टीम ने पहुंची मजबूत स्थिति में

गौरतलब हो कि बारिश की वजह ये मैच पहले दिन काफी देर से शुरू हुआ था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे शुरुआत में उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 16 के स्कोर पर पाक टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सैम अयूब ने सऊद शकील के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अयूब ने 56 रन की अहम पारी खेली, जबकि शकील ने 141 रन बनाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers