सिकंदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) मिजोरम, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा ने मंगलवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मिजोरम ने पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराया जबकि झारखंड ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को 12-0 से रौंद दिया।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने हरियाणा के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की जबकि ओडिशा ने दिल्ली को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता