माथे पर बिंदी, साड़ी और स्पोर्ट्स शू के साथ मैदान में उतरीं मिताली राज.. वीडियो वायरल

माथे पर बिंदी, साड़ी और स्पोर्ट्स शू के साथ मैदान में उतरीं मिताली राज.. वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - March 7, 2020 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से सन्यास ले चुकी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले मिताली राज साड़ी पहनकर क्रिकेट खेतली नजर आ रही है। मिताली ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है।

पढ़ें- इस मैदान में आमने-सामने होंगे क्रिकेट के दो महानायक, भारतीयों की सबसे पसंदीदा

पढ़ें- बीसीसीआई ने घटाकर आधा कर दिया IPL की इनामी राशि, फ्रैंचाइजियां नाखुश

मिताली राज ने वीडियो शेयर कर एक संदेश भी दिया है। 37 वर्षीय मिताली राज ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है, आपसे भी अधिक। यह आपको कभी भी फिट होने के लिए नहीं कहती। चलिए इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं और अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं.’

पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रसेल ने 6 गेंदों में ठोंके 36 रन, ब

वीडियो में देखा जा सकता है कि मिताली साड़ी के साथ सैंडल नहीं बल्कि जूते पहने हुए हैं। यही नहीं उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही हैं।