सिंगापुर, 13 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने शुक्रवार को भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच हाल ही में समाप्त हुए विश्व चैंपियनशिप मैच की गुणवत्ता को लेकर हो रही आलोचना को नजरअंदाज करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की गलतियां खेल को रोमांचक बनाती हैं।
अठारह वर्षीय गुकेश बृहस्पतिवार को विश्व खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
ड्वोरकोविच ने चैम्पियनशिप के समापन समारोह के दौरान कहा, ‘‘खेल गलतियों के बारे में है, गलतियों के बिना, फुटबॉल में कोई गोल नहीं होगा। हर खिलाड़ी गलतियां करता है, लेकिन हम इसी बात को लेकर उत्साहित हैं कि क्या प्रतिद्वंद्वी गलती का फायदा उठाने का तरीका ढूंढ सकता है।’’
उन्होंने इस चैम्पियनशिप के दौरान गुकेश और लिरेन को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
मैच के बाद क्रैमनिक ने खेल की गुणवत्ता पर अपनी निराशा व्यक्त की और लिरेन की एक गंभीर गलती को ‘बचकाना’ बताया।
अपनी प्रतिक्रिया में क्रैमनिक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कोई टिप्पणी नहीं। दुखद। शतरंज का अंत हो गया है जैसा कि हम जानते हैं।’’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी विश्व कप खिताब का फैसला इतनी बचकानी एक चाल की गलती से नहीं हुआ है।’’
पांच बार के विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने भी शुरुआती दौर में शतरंज के स्तर की आलोचना की है।
दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के चैंपियन विश्वनाथ आनंद ने डी गुकेश से कहा कि वह विश्व चैंपियनशिप खिताबी मुकाबले के स्तर पर सवाल उठाने वालों को नजरअंदाज करें क्योंकि आलोचना हमेशा सफलता के साथ ही आती है।
आनंद ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है। मैं कल सचमुच इतिहास बनते देख रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह (आलोचना) हर मैच के साथ आती है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह बस क्षेत्र के साथ आती है। आप इसे अनदेखा कर दीजिये।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता