नई दिल्ली: Ravindra Jadeja PC in Australia टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज एक-एक से बाराबर हो गया है। जबकि एक मैच बराबरी पर रहा। वहीं, चौथे टेस्ट की 26 दिसंबर से शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया में बवाल मच गया है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख के साथ बदसलूकी भी की है।
Ravindra Jadeja PC in Australia मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर दिन शनिवार को भारतीय टीम पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए एमसीजी पहुंची थी। प्रैक्टिस सेशन के बीच रवींद्र जडेजा ने मीडिया से बातचीत करते उनके सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जडेजा ने सभी सवालों का जवाब सिर्फ हिंदी में दिया। लेकिन समय के आभाव में जडेजा बीच कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के सवाल पूछने से पहले बस पकड़ने का हवाला देते हुए उठ गए। समय के आभाव में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार अपना सवाल नहीं पूछ सके।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जडेजा से काफी नाखुश दिखा। भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यह PC सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ये बात हजम नहीं हुई। कुछ ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर्स को टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख पर भड़कते देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार भी किया, जो अनुचित था। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी, कई भारतीय पत्रकारों को समय की कमी के कारण सवाल पूछने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन भारतीय पत्रकारों ने कभी बहस या दुर्व्यवहार नहीं किया।
R Ashwin played with me like an on-field mentor#TeamIndia all-rounder Ravindra Jadeja reminisces about his partnership with R Ashwin. #ThankyouAshwin | #AUSvIND | @imjadeja pic.twitter.com/3QGQFYztmB — BCCI (@BCCI) December 21, 2024
बता दें कि बता दें कि मेलबर्न पहुंचने पर विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई। वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरों के मुड़ने से नाराज थे। विराट ने महिला पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे। लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इसी बात पर कोहली की इस महिला पत्रकार से बहस हो गई। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। सीरीज 1-1 से बराबर है और हर दिन यह तीखी होती जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) चौथे टेस्ट में क्या मोड़ लेती है।
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल हिंदी में सवालों का जवाब दिया और बाद में समय की कमी का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नाराजगी जताई और भारतीय मीडिया मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया।
विराट कोहली को अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें कैमराओं में दिखाने पर आपत्ति थी। उन्होंने महिला पत्रकार से अनुरोध किया था कि उनकी तस्वीरें दिखाएं, लेकिन परिवार की तस्वीरें हटाई जाएं, लेकिन महिला पत्रकार ने उनका अनुरोध नहीं माना, जिससे बहस हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और अन्य प्रमुख खिलाड़ी चौथे टेस्ट में शामिल होंगे।
जी हां, जब भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को समझाने की कोशिश की कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल भारतीय मीडिया के लिए थी, तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।