नई दिल्ली: Champions Trophy 2025 Latest News Today Champions Trophy 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की जगह तय नहीं हो पाने के चलते अभी तक प्रतियोगिता के आयोजन पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए तैयार नहीं होता तो उसकी मेजबानी छिन सकती है। वहीं, इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में भाग लेने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का बड़ा बयान सामने आया है।
Champions Trophy 2025 Latest News Today विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर BCCI उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “हमारी चर्चा चल रही है। स्थिति को देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हाइब्रिड मोड भी एक विकल्प है, इस पर चर्चा चल रही है…।”
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीते दिनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार नहीं करेगा। पीसीबी ने साथ ही विश्व संचालन संस्था से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा था।
#WATCH दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में भाग लेने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी…” pic.twitter.com/zweWqw8Au5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024