Champions Trophy 2025 Latest News Today: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? विदेश मंत्रालय ने दे दिया जवाब

Champions Trophy 2025 Latest News Today: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? विदेश मंत्रालय ने दे दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 04:46 PM IST

नई दिल्ली: Champions Trophy 2025 Latest News Today Champions Trophy 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की जगह तय नहीं हो पाने के चलते अभी तक प्रतियोगिता के आयोजन पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए तैयार नहीं होता तो उसकी मेजबानी छिन सकती है। वहीं, इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में भाग लेने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Viral Video : थार की छत पर मिट्टी रख सड़क पर दौड़ाई गाड़ी, लोगों को हुई परेशानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Champions Trophy 2025 Latest News Today विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर BCCI उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “हमारी चर्चा चल रही है। स्थिति को देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हाइब्रिड मोड भी एक विकल्प है, इस पर चर्चा चल रही है…।”

Read More: Rambhadracharya on Muslims: ‘काटना है कटने वालों को…मुस्लिम कभी हमारे लिए अपने नहीं हो सकते’ धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीते दिनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार नहीं करेगा। पीसीबी ने साथ ही विश्व संचालन संस्था से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा था।

Read More: Dhirendra Shastri Marriage Update: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए खोज ली लड़की? कहा- मैं कराउंगा शादी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो