एसए20 के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा एमआई केपटाउन

एसए20 के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा एमआई केपटाउन

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 10:58 AM IST

डरबन, 22 जनवरी (भाषा) किंग्समीड में डरबन सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद एमआई केपटाउन ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहली बार जगह पक्की करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।

एमआई केपटाउन को इस मैच से दो अंक मिले जिससे वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज पार्ल रॉयल्स की बराबरी पर पहुंच गया है। रॉयल्स हालांकि अधिक मैच जीतने के कारण पहले स्थान पर बना हुआ है।

इस बीच, मंगलवार को रद्द हुए मैच के बाद डरबन सुपर जाइंट्स की टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद जब 11 ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया।

भाषा पंत

पंत