मैक्सिको ओपन: एलेक्स डी मिनौर और कैस्पर रूड में होगा खिताबी मुकाबला

मैक्सिको ओपन: एलेक्स डी मिनौर और कैस्पर रूड में होगा खिताबी मुकाबला

मैक्सिको ओपन: एलेक्स डी मिनौर और कैस्पर रूड में होगा खिताबी मुकाबला
Modified Date: March 2, 2024 / 12:47 pm IST
Published Date: March 2, 2024 12:47 pm IST

अकापुल्को (मैक्सिको), दो मार्च (एपी) गत चैंपियन एलेक्स डी मिनौर ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाते हुए मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कैस्पर रूड से होगा।

ऑस्ट्रेलिया के तीसरी वरीयता प्राप्त डी मिनौर ने इंग्लैंड के जैक ड्रैपर के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीता लेकिन दूसरे सेट में वह 2-6 से हार गए।

डी मिनौर तीसरे सेट में जब 4-0 से आगे चल रहे थे तब ड्रैपर ने अस्वस्थ होने के कारण मुकाबला बीच में ही छोड़ने का फैसला किया।

 ⁠

दिन के दूसरे सेमीफाइनल में रूड ने दूसरी वरीयता प्राप्त होल्गर रून को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।

एपी

पंत


लेखक के बारे में