इंटर मियामी के लिए कम से कम दो मैच में नहीं खेल पाएंगे मेस्सी

इंटर मियामी के लिए कम से कम दो मैच में नहीं खेल पाएंगे मेस्सी

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 10:07 AM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 10:07 AM IST

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 17 जुलाई (एपी) कोपा अमेरिका फाइनल के दौरान चोटिल होने वाले लियोनेल मेस्सी अपनी मेजर लीग सॉकर टीम इंटर मियामी की तरफ से कम से कम दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंटर मियामी के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेस्सी के दाहिने टखने में चोट लगी है और उनकी फिटनेस का निरंतर आकलन किया जाएगा।

इंटर मियामी बुधवार रात टोरंटो एफसी और शनिवार रात शिकागो की मेजबानी करेगा।

मेस्सी अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें कोपा अमेरिका फाइनल के इस मैच में 64 मिनट बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। अर्जेंटीना ने यह मैच 1-0 से जीता था।

अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी प्रगति अच्छी है और उम्मीद जताई कि कि वह जल्द वापसी करेंगे।

एपा

पंत

पंत