हूफडॉर्प (नीदरलैंड), नौ दिसंबर (एपी) सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोमवार को वैश्विक खिलाड़ियों के संघ फीफप्रो द्वारा घोषित वर्ष की पुरुष विश्व टीम में जगह नहीं बना सके।
सैंतीस साल के मेस्सी एमएलएस में इंटर मियामी के लिए खेलते हैं जबकि 39 वर्षीय रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग में अल-नासर के लिए खेलते हैं।
अंतिम एकादश के मतदान के लिए चुने गये 26 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ मेस्सी और रोनाल्डो ही थे जो किसी यूरोपीय क्लब से नहीं जुड़े है।
यह 2006 के बाद यह पहली बार है कि इस सूची में मेस्सी का चयन नहीं किया गया है। अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता के नाम 17 बार टीम में चुने जाने के बाद रिकॉर्ड है। रोनाल्डो को 15 बार चुना गया है लेकिन आखिरी बार 2021 में वह इस टीम में शामिल थे।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर