मेघा, तिजान विश्व जूनियर नेत्रहीन शतरंज में भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे |

मेघा, तिजान विश्व जूनियर नेत्रहीन शतरंज में भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे

मेघा, तिजान विश्व जूनियर नेत्रहीन शतरंज में भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : September 27, 2024/6:52 pm IST

बेंगलुरू, 27 सितंबर ( भाषा ) एशियाई पैरा खेल पदक विजेता मेघा चक्रवर्ती और तिजान गवार शनिवार से यहां नेत्रहीन और दृष्टिबाधितों के लिये शुरू हो रही 12वीं आईबीसीए विश्व जूनियर और महिला शतरंज चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे ।

अखिल भारतीय नेत्रहीन शतरंज महासंघ के तत्वावधान में होने वाला नौ दिवसीय टूर्नामेंट पहली बार एशिया में खेला जा रहा है ।

इसमें अमेरिका, पोलैंड, स्वीडन और यूक्रेन के खिलाड़ी भी भाग लेंगे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers