ग्रेटर नोएडा, 24 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय पुलिस की मुक्केबाज मीनाक्षी ने सोमवार को यहां आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन हरियाणा की नीतू घंघास को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
चौबीस वर्षीय मीनाक्षी ने तीनों राउंड में दबदबा बनाते हुए 4-1 से विभाजित फैसले से जीत हासिल कर उलटफेर किया।
अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू लय में नहीं दिखीं और संघर्ष करती नजर आईं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)