पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में पोपिरिन से हारे मेदवेदेव

पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में पोपिरिन से हारे मेदवेदेव

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 07:24 PM IST

पेरिस, 30 अक्टूबर (एपी) एलेक्सेई पोपिरिन ने बुधवार को यहां पेरिस मास्टर्स के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में चौथे वरीय दानिल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर किया।

ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के पोपिरिन ने रूस के खिलाड़ी के खिलाफ तीन सेट में 6-4, 2-6, 7-6 से जीत दर्ज की।

मेदवेदेव ने पोपिरिन के खिलाफ पिछले तीन मुकाबले जीते थे।

फ्रांस के वाइल्ड कार्ड धारक आर्थर रिंडर्कनेश ने भी एलेक्स मिकेलसन पर 7-6, 7-6 की जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द