पेरिस, 30 अक्टूबर (एपी) एलेक्सेई पोपिरिन ने बुधवार को यहां पेरिस मास्टर्स के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में चौथे वरीय दानिल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर किया।
ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के पोपिरिन ने रूस के खिलाड़ी के खिलाफ तीन सेट में 6-4, 2-6, 7-6 से जीत दर्ज की।
मेदवेदेव ने पोपिरिन के खिलाफ पिछले तीन मुकाबले जीते थे।
आठवें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने टॉमस मार्टिन एचेवेरी को 6-7, 6-3, 7-5 से हराकर एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखी है।
अपने खिलाफ तीनों ब्रेक प्वाइंट बचाने वाले दिमित्रोव अगले महीने होने वाले एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की दौड़ में 10वें स्थान पर हैं। यह साल के अंत में होने वाला टूर्नामेंट है जिसमें सत्र के शीर्ष आठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। दिमित्रोव अगर पेरिस में होने वाले फाइनल में पहुंचते हैं तो वे क्वालीफाई कर सकते हैं।
फ्रांस के वाइल्ड कार्ड धारक आर्थर रिंडर्कनेश ने भी एलेक्स मिकेलसन पर 7-6, 7-6 की जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया।
एपी सुधीर आनन्द
आनन्द