मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

यूजीन (अमेरिका), 28 जून (एपी) अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन ने यूएस ओलंपिक ट्रैक ट्रायल्स में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ 51.90 सेकेंड में पूरी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया।

मैकलॉघलिन को ओलंपिक और विश्व चैंपियन डलिलाह मोहम्मद से कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वह अपनी इस प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ने में सफल रही।

मैकलॉघलिन ने 0.26 सेकेंड से रिकार्ड तोड़ा और डलिलाह को 0.52 सेकेंड से पीछे छोड़ा। पिछला रिकार्ड भी डलिलाह के नाम पर ही था। उन्होंने 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में 52.16 सेकेंड के साथ यह रिकार्ड बनाया था।

इस तरह से मैकलॉघलिन पहली महिला एथलीट बन गयी हैं जिन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ 52 सेकेंड से कम समय में पूरी की।

एपी पंत

पंत