एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य ने बीसीसीआई से मुंबई में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराने का आग्रह किया | MCA apex council member urges BCCI to hold Mushtaq Ali tournament in Mumbai

एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य ने बीसीसीआई से मुंबई में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराने का आग्रह किया

एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य ने बीसीसीआई से मुंबई में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराने का आग्रह किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: September 20, 2020 9:34 am IST

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद के सदस्य और मशहूर क्यूरेटर नदीम मेमन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी आयोजित करने का आग्रह किया और कहा कि शहर में इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये काफी मैदान हैं।

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को लिखे ईमेल में मेमन ने कहा, ‘‘मुंबई को मुश्ताक अली टूर्नामेंट आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हम मुंबई में बीसीसीआई के साथ मुश्ताक अली टूर्नामेंट सत्र शुरू कर सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि शहर में छह अच्छे स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसमें सारी सुविधायें मौजूद हैं और साथ ही अच्छे होटल भी हैं।

मेमन ने लिखा, ‘‘मुंबई के पास छह बहुत अच्छे स्टेडियम हैं जिसमें सभी सुविधायें हैं और अच्छे होटल भी हैं। सभी क्रिकेटरों/अधिकारियों की सुरक्षा का ध्यान बीसीसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार किया जायेगा। मुंबई ने फरवरी/मार्च 2020 में 20 दिन में अखिल भारतीय महिलाओं का बीसीसीआई वनडे टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उभरते हुए क्रिकेटरों की रोजी-रोटी के लिये सकारात्मक सोचने और टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को मुंबई होटल में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करना चाहिए और फिर टूर्नामेंट से तीन-चार दिन पहले फिर यह जांच करायी जाये।

बीसीसीआई का अभी तक देश में घरेलू क्रिकेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

मुंबई देश के सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित शहरों में से एक है जहां एक लाख से ज्यादा मामले आये हैं। मार्च के बाद से ही शहर में क्रिकेट बंद है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)