एमबापे, नेमार और मेसी ने दागे गोल, पीएसजी की बड़ी जीत

एमबापे, नेमार और मेसी ने दागे गोल, पीएसजी की बड़ी जीत

  •  
  • Publish Date - April 4, 2022 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

पेरिस, चार अप्रैल (एपी) स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे ने दो गोल दागने के अलावा बाकी तीन गोल करने में सहयोग किया जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लोरिएंट को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रिकार्ड 10वां खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये।

नेमार ने एमबापे की मदद से 12वें मिनट में पीएसजी की तरफ से पहला गोल किया। इस ब्राजीली स्टार ने फ्रांसीसी स्ट्राइकर की मदद से 90वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से पांचवां गोल किया था।

एमबापे ने इस बीच 28वें और 67वें मिनट में स्वयं गोल दागे थे। उन्होंने 73वें मिनट में लियोनेल मेसी को टीम की तरफ से चौथा गोल करने में भी मदद पहुंचाई थी।

लीग में अब जबकि आठ दौर का खेल बचा हुआ है तब पीएसजी दूसरे नंबर की टीम मार्सेली से 12 अंक आगे हो गया है। पीएसजी के 68 और मार्सेली के 56 अंक हैं।

एपी

पंत

पंत