मैक्सवेल और डिविलियर्स की पारियों ने अंतर पैदा किया: कोहली

मैक्सवेल और डिविलियर्स की पारियों ने अंतर पैदा किया: कोहली

मैक्सवेल और डिविलियर्स की पारियों ने अंतर पैदा किया: कोहली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: April 18, 2021 3:19 pm IST

चेन्नई, 18 अप्रैल (भाषा) कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि ग्लेन मैक्सवेल को अपनी नई टीम से जुड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई जबकि फ्रेंचाइजी के प्रति एबी डिविलियर्स के प्यार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में सही राह पर चलने में मदद मिली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैक्सवेल ने 49 गेंद में 78 जबकि डिविलियर्स ने 36 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली।

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘मैक्सवेल ने इस टीम से ऐसे सामंजस्य बैठा लिया जैसे बत्तख पानी से बैठाती है। एबी को टीम से प्यार है और आज इन्होंने अंतर पैदा किया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आधे ओवर खत्म होने के बाद कहा था कि हम 200 रन बनाएंगे क्योंकि लगातार दो शानदार पारियां खेली गई। मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर एबी भी उसी राह पर चला। जब वह इस तरह की फॉर्म के साथ रन बनाता है तो उसे रोकना असंभव हो जाता है। हमने ऐसी पिच पर 40 अतिरिक्त रन बनाए जो धीमी हो रही थी। ’’

कोहली ने लगातार तीन जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को भी दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर सिराज को रसेल को किया ओवर (19वां ओवर जिसमें सिर्फ एक रन बना)। आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वह अलग गेंदबाज बन गया है और आज उसने मैच खत्म किया।’’

नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वह विकेट को समझ नहीं पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘दोपहर के बेहद गर्म मौसम में निश्चित तौर पर आरसीबी का दिन रहा। इसने (चेन्नई की पिच) निश्चित तौर पर मुझे हैरान कर दिया और मैं विकेट को समझ नहीं पाया। ’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘इस विकेट पर जो भी खेला उसने महसूस किया कि यह बेहतर खेली लेकिन असल में आरसीबी बेहतर खेली।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में