Mohammed Shami Daughter Holi Celebration: मोहम्मद शमी की बेटी ने जमकर खेली होली तो भड़के मौलाना / Image Source: Hasin Jahan Instagram
नई दिल्ली: Mohammed Shami Daughter Holi Celebration चैंपियन्य ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी के ड्रिंक पीते वीडियो वायरल होने के बाद समाज के ठेकेदारों ने जमकर बवाल काटा था। कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को गलत ठहराया था, तो कुछ ने उनका समर्थन किया था। वहीं, अब समाज के ठेकेदार मोहम्मद शमी की बेटी के पीछे पड़ गए हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को शरीयत के खिलाफ बताया है।
Mohammed Shami Daughter Holi Celebration दरअसल होली के मौके पर पूरे भारत में लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटी है। इस अवसर पर मोहम्मद शमी की बेटी ने जमकर होली खेली है, लेकिन ये बात मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को बुरी लग गई और उन्होंने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि शमी साहब क्रिकेटर की बेटी होली खेल रही है। इसमें दो कंडीशन हैं। पहली कंडीशन यह है कि वो बच्ची है, ना समझ है, नाबालिग है, उसको शरीयत के नियमों के बारे में नहीं पता है तो उस पर शरीयत कोई हुक्म नहीं देती है। यदि वो बालिग है और वो शरीयत के मिजाज और हुक्म को जानती है कि गैर मुस्लिमों के मजहबी त्योहार को यदि कोई मुसलमान अपनाता है तो फिर यह नाजायज काम होगा। होली गैर मुस्लिमों का मजहबी त्योहार है। इसे यदि कोई मुसलमान जानने के बावजूद अपनाता है तो फिर वो नाजायज होगा और उसका ये काम शरीयत की गिरफ्त में आएगा। यह गुनाह का काम है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मो.शमी को अपनी ओर से सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं मो.शमी साहब को पहले भी आगाह कर चुका हूं और शरीयत की बता चुका हूं। फिर मैं दोबारा उनको बताना चाहता हूं कि वे अपने परिवार पर ध्यान दें। उनके बच्चे क्या कर रहे हैं?, क्या नहीं कर रहे हैं? कहीं शरीयत के वसूलों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं? शरीयत के नियमों को मान रहे हैं कि नहीं मान रहे है? यह मुसलमान वालिदैन की जिम्मेदारी है।