मैट रिचटमैन 31 वर्षों में लॉस एंजिलिस मैराथन जीतने वाले पहले अमेरिकी धावक बने

मैट रिचटमैन 31 वर्षों में लॉस एंजिलिस मैराथन जीतने वाले पहले अमेरिकी धावक बने

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 02:44 PM IST

लॉस एंजिलिस, 17 मार्च (एपी) मैट रिचटमैन ने 40वीं वार्षिक लॉस एंजिलिस मैराथन जीती और इस तरह से पिछले 31 साल में यह खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी धावक बन गये।

उन्होंने दो घंटे, सात मिनट, 56 सेकंड का समय लेकर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनसे पहले यह मैराथन जीतने वाले आखिरी अमेरिकी धावक पॉल पिलकिंगटन थे जिन्होंने 1994 में यह कारनामा किया था।

कीनिया के अथानास किओको 2:10.55 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कीनिया के ही मोसेस कुर्गट ने 2:13.13 का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की तेजिनेश तुलु ने 2:30.16 का समय लेकर खिताब अपने नाम किया। कीनिया की एंटोनिना क्वाम्बई 2:30.19 के समय के साथ दूसरे जबकि ओरेम, यूटा की सवाना बेरी 2:30.31 का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

एपी

पंत

पंत