मसूद ने कहा, मैदान पर प्रदर्शन में ड्रेसिंग रूम के माहौल की अहम भूमिका

मसूद ने कहा, मैदान पर प्रदर्शन में ड्रेसिंग रूम के माहौल की अहम भूमिका

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 09:24 PM IST

रावलपिंडी, 20 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व ड्रेसिंग रूम के माहौल को बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह मैदान पर प्रदर्शन को आकार दे सकता है।

पाकिस्तान बुधवार से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। पाकिस्तान के लिए यह व्यस्त सत्र होगा जिसमें कुल नौ टेस्ट होंगे जो उन्हें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने का मौका भी देगा।

पिछले साल एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा है और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में मतभेद की खबरें भी मीडिया में आ रही हैं।

मसूद ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवादाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे लिए घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है और ड्रेसिंग रूम का माहौल मैदान पर प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके और कोच जेसन गिलेस्पी के साथ-साथ खिलाड़ी भी मानते हैं कि सभी चीजों की शुरुआत ड्रेसिंग रूम से होती है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द