मसूद और शफीक के शतक से पाकिस्तान के चार विकेट पर 328 रन

मसूद और शफीक के शतक से पाकिस्तान के चार विकेट पर 328 रन

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 07:27 PM IST

मुल्तान (पाकिस्तान), सात अक्टूबर (एपी) कप्तान शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक के शतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सोमवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की।

चार साल में पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए मसूद ने 177 गेंद में 151 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज शफीक ने 102 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की बड़ी साझेदारी भी की।

मसूद ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे जबकि शफीक की 184 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे।

इंग्लैंड ने हालांकि अंतिम सत्र में तीन विकेट चटकाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की।

दिन का खेल खत्म होने पर सऊद शकील 35 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रात्रि प्रहरी नसीम शाह ने अभी खाता नहीं खोला है।

विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 70 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम में वापसी कर रहे स्पिनर जैक लीच ने 61 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

पिच पर हल्की घास नजर आ रही है लेकिन इससे तेज गेंदबाजों या स्पिनरों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द