शुभंकर तीसरे दौर के बाद संयुक्त 44वें स्थान पर

शुभंकर तीसरे दौर के बाद संयुक्त 44वें स्थान पर

शुभंकर तीसरे दौर के बाद संयुक्त 44वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 11, 2020 10:46 am IST

वेंटवर्थ (ब्रिटेन), 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं।

शुभंकर के लिये परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही। उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की। पांच शाट गंवाने से वह पिछड़ गये थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गये।

उन्होंने इसके बाद अंतिम नौ होल में कोई बोगी नहीं की और इस बीच 12वें, 16वें और 18वें होल में बर्डी बनाकर वापस की।

 ⁠

इससे पहले शुभंकर ने 73 और 70 के कार्ड खेले थे। वह अब तीन दिन में दो डबल और एक ट्रिपल बोगी कर चुके हैं।

इस बीच टेरेल हैटन ने चार अंडर 68 का कार्ड खेला और वह शीर्ष पर पहुंच गये हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में