पेरिस, 11 अक्टूबर (भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और फेडेक्स ओपन डे फ्रांस के पहले दौर में एक ओवर 72 स्कोर करके वह संयुक्त 77वें स्थान पर हैं ।
शर्मा ने चार बर्डी लगाये लेकिन पांच बोगी किये । अब कट में प्रवेश के लिये उन्हें अगले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ।
इंग्लैंड के जो डीन के साथ थोरब्योर्न ओलेसन और जेस्पर स्वेनसन ने एकल बढत बना ली है जिन्होंने छह अंडर 65 स्कोर किया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता