शुभंकर केएलएम ओपन में कट हासिल करने के बाद तीसरे दौर में किया निराशाजनक प्रदर्शन

शुभंकर केएलएम ओपन में कट हासिल करने के बाद तीसरे दौर में किया निराशाजनक प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 04:36 PM IST

एम्स्टर्डम, 22 जून (भाषा) पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर चुके भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां केएलएम ओपन के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

वह हालांकि तीसरे दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 67वें स्थान पर खिसक गये।

दूसरे दौर में एक ओवर का कार्ड खेलने वाले शुभंकर ने तीसरे दौर में तीन ओवर का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर तीन ओवर 219 का है।

मिक्को कोरहोनने 10 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने हालांकि तीसरे दौर का खेल शुरू नहीं किया है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता