धोनी और डुप्लेसी की तरह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं मार्कस स्टोइनिस |

धोनी और डुप्लेसी की तरह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं मार्कस स्टोइनिस

धोनी और डुप्लेसी की तरह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं मार्कस स्टोइनिस

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 05:18 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) ऑस्ट्रेलिया और पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस लंबे समय तक खेलना चाहते हैं और उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डुप्लेसी जैसे 40 से अधिक दिग्गजों ने पहले ही कर दिखाया है कि यह कैसे करना है।

यह 35 साल का खिलाड़ी अब एक प्रारूप में ही खेलता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे से संन्यास लेने के उनके फैसले से क्रिकेट जगत हैरान रह गया था, लेकिन पीटीआई से बातचीत में पर्थ के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया और यही एकमात्र तरीका था जिससे वह अपने करियर को लंबा कर सकते थे।

अपने भविष्य के बारे में पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद स्टोइनिस अब अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के लिए टी20 क्रिकेट खेलने में लगाना चाहते हैं। उनकी इच्छा-सूची में सबसे ऊपर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलना है जिसमें क्रिकेट खेला जाएगा।

यह पूछने पर कि वह अपने फैसले से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, बिल्कुल। मैं अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। यह सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय था क्योंकि वनडे विश्व कप (2027) अभी काफी दूर है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक प्रतिस्पर्धी हूं और मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। और मुझे लगता है कि इस फैसले से मैं अपने कैलेंडर में अधिक समय तक खेल पाऊंगा। ’’

लगभग एक दशक के बाद पंजाब किंग्स में वापसी करने वाले ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘टी20 मेरी कमाई का जरिया है। यहीं पर मेरे कौशल का सबसे अच्छा प्रदर्शन होता है। ’’

वह 40 की उम्र तक पहुंचने में अभी चार साल दूर हैं लेकिन डु प्लेसिस (दिल्ली कैपिटल्स) और धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) अपनी उम्र में जो कर पा रहे हैं, वह स्टोइनिस के लिए प्रेरणादायक हैं। हालांकि वह भी बेहद फिट हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)