मनवीर और सुभाशीष के गोल से मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को हराया

मनवीर और सुभाशीष के गोल से मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को हराया

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 10:12 PM IST

हैदराबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस के गोल की बदौलत मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग (आईएएल) फुटबॉल मैच में बुधवार को यहां मेजबान हैदराबाद एफसी को 2-0 से हरा दिया।

मनवीर ने 37वें मिनट में टीम का खाता खोला जबकि कप्तान सुभाशीष ने 55वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मोहन बागान सुपर जायंट की टीम छह मैचों में चार जीत, एक ड्रा और एक हार से 13 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है। हैदराबाद एफसी छह मैचों में एक जीत, एक ड्रा और चार हार से चार अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर