नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) मणिपुर के टीजी इंग्लिश स्कूल ने बुधवार को यहां 63वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मेघालय के मिंगकेन क्रिस्टियन हायर सेकेंडरी स्कूल को सडन डेथ टाई ब्रेकर में 4-3 से शिकस्त देकर जूनियर लड़कों का खिताब जीत लिया।
दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थीं।
सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। 2022 एशियाई खेलों के दोहरे रजत पदक विजेता हरमिलन बैंस फाइनल के मुख्य अतिथि थे।
विजेता टीम को पांच लाख रुपये मिले जबकि उपविजेता को तीन लाख रुपये दिये गये। सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम को 75,000 रुपये जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 रुपये मिले।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर