मनिका बत्रा बाहर, श्रीजा एकल में अकेली भारतीय

मनिका बत्रा बाहर, श्रीजा एकल में अकेली भारतीय

मनिका बत्रा बाहर, श्रीजा एकल में अकेली भारतीय
Modified Date: July 31, 2024 / 10:35 pm IST
Published Date: July 31, 2024 10:35 pm IST

(तस्वीर के साथ )

पेरिस, 31 जुलाई ( भाषा ) भारत की मनिका बत्रा बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से ऊंची रैंकिंग की जापान की मियू हिरानो से 1 – 4 से हारकर बाहर हो गईं जबकि कुछ ही घंटों पहले हमवतन श्रीजा अकुला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया।

मनिका ने सोमवार को राउंड 16 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बनी थीं और श्रीजा ने सिंगापुर की जियान झेंग को कड़े मुकाबले में 4-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी । मनिका को 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी।

 ⁠

मनिका ने दो गेम में अच्छी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन मियू ने तेज स्ट्रोक्स से अपने खेल में सुधार करते हुए भारतीय खिलाड़ी को और इतिहास बनाने से रोक दिया।

मनिका ने पहला गेम जल्दी गंवा दिया और दूसरे में वह 5-1 से बढ़त बनाये थी लेकिन मियू ने तेज स्ट्रोक्स से मनिका को बैकफुट पर करते हुए 9-7 की बढ़त बनायी। मियू की गलती से स्कोर 9-9 हुआ। मनिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को गेम प्वाइंट दे दिया और लियू ने इसे अपने नाम कर 2-0 से बढ़त बना ली।

मनिका को वापसी का अच्छा मौका मिला क्योंकि मियू ने तीसरे गेम में कई सहज गलतियां की। भारतीय खिलाड़ी 7-2 से आगे हो गई लेकिन मियू ने जल्द ही स्कोर 9-9 से बराबर किया।

मनिका ने तीन गेम प्वाइंट बचाये और इसे 14-12 से जीत लिया।

लेकिन इसके बाद इस लय को जारी नहीं रख सकी और अगले दो गेम गंवाकर बाहर हो गईं।

इससे पहले श्रीजा ने 9 – 11, 12 – 10, 11 – 4, 11 – 5, 10- 12, 12 – 10 से जीत दर्ज कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इससे भारतीय टेबल टेनिस के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि दो खिलाड़ियों ने अंतिम 16 में जगह बनाई थी।

श्रीजा ने 51 मिनट तक चला यह मुकाबला पहला गेम गंवाने के बाद जीता ।

श्रीजा का सामना अब चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से होगा ।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में