नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को प्रमुख राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके 2028 में लॉस एंजिल्स होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की।
मंत्रालय ने पिछले सप्ताह खेल प्रशासकों को इस बैठक के लिए निमंत्रण दिया था।
मांडविया ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज देश के प्रमुख राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ बैठक करके 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के मंत्र के साथ हमें देश को खेलों के क्षेत्र में मजबूत बनाना है और प्रतिभा को बढ़ावा देना है।’’
मांडविया ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनका लक्ष्य भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में शीर्ष 10 देशों में शामिल करना है।
यह बैठक भारतीय गोल्फ संघ के दो अलग-अलग निकायों की संबद्धता को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्रालय के बीच खींचतान की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द