मैनचेस्टर युनाइटेड ने लिवरपूल से ड्रॉ खेला

मैनचेस्टर युनाइटेड ने लिवरपूल से ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 11:05 AM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 11:05 AM IST

लिवरपूल, छह जनवरी (एपी) अमाद डियालो ने आखिरी मिनटों में बराबरी का गोल दागकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज लिवरपूल के खिलाफ मैनचेस्टर युनाइटेड का मैच 2 . 2 से ड्रॉ कराया ।

अमाद ने 80वें मिनट में अलेजांद्रो गारनाशो के क्रॉस पर बराबरी का गोल दागा । इससे पहले मोहम्मद सालाह ने पेनल्टी पर गोल करके लिवरपूल को बढत दिलाई थी ।

युनाइटेड के लिये पहला गोल लियांड्रो मार्टिनेज ने 52वें मिनट में किया लेकिन कोडी गाकपो ने सात मिनट बाद बराबरी का गोल दागा । सालाह ने 70वें मिनट में लिवरपूल को फिर बढत दिलाई थी ।

इस ड्रॉ के बाद युनाइटेड तालिका में 13वें स्थान पर है ।

एपी मोना

मोना