मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्राइटन को 3 . 2 से हराया
मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्राइटन को 3 . 2 से हराया
ब्राइटन, 26 सितंबर ( एपी ) ब्रूनो फर्नांडिस ने स्टापेज टाइम के दसवें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में 3 . 2 से जीत दिलाई ।
इससे पहले उन्होंने निर्धारित समय के भीतर भी गोल किया था ।
युनाइटेड की ईपीएल के इस सत्र में यह पहली जीत है । पुर्तगाल के स्ट्राइकर फर्नांडिज का यह 2011 के बाद पहला प्रीमियर लीग गोल भी है ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



