कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा) Youth shot during football match : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में सोमवार देर रात एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Youth shot during football match : उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ युवक इलियट रोड क्षेत्र का निवासी है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को हुए झगड़े के दौरान कुछ कहासुनी हुई थी जिसे मैदान पर सुलटा लिया गया था लेकिन बाद में रात एक बजे तीनों ने युवक से मिलकर कई गोलियां चलाईं जिसमें से एक उसे लगी।
read more: तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नये मामले , दो की मौत
अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। युवक का उपचार चल रहा है और हम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।”
भांबरी . ओलिवेत्ती की टीम एएसबी क्लासिक से बाहर
21 mins ago