मैड्रिड। Garbine Muguruza announces her retirement दो बार की मेजर चैम्पियन गार्बाइन मुगुरुजा ने 30 साल की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह फैसला लंबे समय तक कोर्ट से दूर रहने के कारण लिया। वह जनवरी 2023 के बाद से टेनिस नहीं खेली हैं। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ीने शनिवार को मैड्रिड में प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब संन्यास लेने और अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय खोलने का समय आ गया है। ’’
Garbine Muguruza announces her retirement मुगुरुजा ने 2016 फ्रेंच ओपन फाइनल में सेरेना विलियम्स और 2017 विम्बलडन फाइनल में वीनस विलियम्स को हराया था। इससे वह ग्रैंडस्लैम खिताब मैच में दोनों विलियम्स बहनों को हराने वाली एकमात्र खिलाड़ी बन गयी थीं। इस स्पेनिश खिलाड़ी के नाम 10 करियर खिताब रहे हैं। वह 2015 विम्बलडन तथा 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन में उप विजेता रही थीं।
Read More : Hanuman Jayanti 2024 Upay: हनुमान जयंती पर करें ये खास उपाय, हर संकट से मुक्ति दिलाएंगे संकटमोचन