जालंधर, 10 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां 14वीं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीते।
दिन के पहले मैच में मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 6-0 से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 8-0 से शिकस्त दी।
हिमाचल प्रदेश ने एक अन्य एकतरफा मुकाबले में गोवा को 11-1 से हराया जबकि मणिपुर को भी महाराष्ट्र के खिलाफ 7-0 की जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।
दिन के अंतिम मैच में पंजाब ने बिहार को 6-1 से हराया।
भाषा सुधीर मोना
मोना