शंघाई, 10 अक्टूबर (एपी) विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ का 12 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला गुरुवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में टॉमस मचाक से 7-6 (5), 7-5 हार के साथ समाप्त हो गया।
चेक गणराज्य के विश्व में 33वें नंबर के खिलाड़ी मचाक का टूर स्तर पर यह केवल तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच था जबकि अल्काराज चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। मचाक सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर का सामना करेंगे।
सिनर ने पांचवीं रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र में पांचवीं बार एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का सामना किया और रूसी खिलाड़ी को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।
वहीं आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 35वें स्थान पर काबिज यूलिया पुतिनत्सेवा को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर वुहान ओपन में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।
बेलारूस की इस खिलाड़ी का इस जीत से डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचना भी सुनिश्चित हो गया। वह इगा स्वियातेक की जगह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनेगी। स्वियातेक ने व्यक्तिगत कारणों से इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया।
कोको गॉफ ने एक घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में 17वीं रैंकिंग की मार्टा कास्तयुक को 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
गॉफ का सामना 45वीं रैंकिंग की माग्डा लिनेटे से होगा जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त दारिया कसातकिना को 6-2, 6-3 से हराया।
तीसरी रैंकिंग जेसिका पेगुला को 51वीं रैंकिंग की वांग जिन्यु से 3-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। हेली बापटिस्टे को इकेटरीना एलेक्सांद्रोवा ने 6-1, 6-1 से पराजित किया।
पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन ने लेला फर्नांडिज को 5-7, 6-3, 6-0 से और छठी रैंकिंग की जैस्मिन पाओलिनी ने एरिका आंद्रीवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
एपी
पंत नमिता
नमिता