लियोन ने कोहली, बुमराह के आटोग्राफ वाला बल्ला दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये दान किया

लियोन ने कोहली, बुमराह के आटोग्राफ वाला बल्ला दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये दान किया

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 04:08 PM IST

मेलबर्न, 17 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय स्टार विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के हस्ताक्षर वाला बल्ला क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामाजिक प्रभाव साझेदार टावेरनेर्स को दान कर दिया जिसकी नीलामी से मिलने वाली रकम दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के काम आयेगी ।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लियोन ने खुद भी तीन बल्लों पर हस्ताक्षर किये । ये हस्ताक्षर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान लिये गए जो आस्ट्रेलिया ने 3 . 1 से जीती ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा ,‘‘ 2025 राष्ट्रीय क्रिकेट समावेशिता चैम्पियनशिप से पहले दिव्यांग क्रिकेटरों के राष्ट्रीय समावेशी दूत नाथन लियोन ने तीन खास बल्ले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामाजिक प्रभाव साझेदार टावेरनेर्स आस्ट्रेलिया को दान किये हैं ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ हर बल्ले के बीच में ब्रेल लिपि में स्टिकर लगाया गया है जिस पर लिखा है ‘सभी के लिये खेल’ । इस पर आस्ट्रेलियाई और भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों के आटोग्राफ हैं । इनकी नीलामी से मिलने वाली रकम दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिये इस्तेमाल की जायेगी ।’’

लियोन ने अपने एक्स हैंडिल पर इन बल्लों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा ,‘‘ दिव्यांग क्रिकेट के लिये पैसा जुटाने में हमारी मदद कीजिये । हमारे पास तीन बल्ले हैं जिन पर बीजीटी श्रृंखला के दौरान आटोग्राफ लिये गए । एक पर पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह के, दूसरे पर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के और तीसरे पर मेरे और रविचंद्रन अश्विन के आटोग्राफ हैं ।’’

भाषा मोना

मोना